चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज राजग उम्मीदवार राम नाथ कोविंद को भारत का 14वां राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी ।
खट्टर ने कहा, ‘‘देश का 14 वां राष्ट्रपति बनने पर मैं राम नाथ कोविंद को तहे दिल से बधाई देता हूं । वह गरीबों और वंचितों की आकांक्षाओं के प्रतीक हैं । मैं उनके संभावनाओं भरे और सफल कार्यकाल की कामना करता हूं ।’’ शिरोमणि अकाली दल के 90 वर्षीय क्षत्रप ने कहा कि कोविंद की जीत उन तार्किक शक्तियों की जीत है जो देश को आगे ले जाना चाहती हैं।
शिरोमणि अकाली दल ने इस प्रतिष्ठित पद पर एक ‘‘किसान के बेटे’’ को उम्मीदवार बनाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता की भी सराहना की।
प्रकाश ने कहा, ‘‘जिस तरह कोविंद सबको साथ लेकर आगे बढ़ने में सफल हुए हम उनको इसके लिये बधाई देते हैं। यह उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की वजह से है।’’ प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि कोविंद भारत के युवाओं के आदर्श हैं ।
अकाली नेता सुखबीर बादल ने कहा, ‘‘कानपुर देहात से राष्ट्रपति भवन तक कोविंद जी की यात्रा विनम्रता, कठिन परिश्रम और समाज सेवा की गाथा है। हमारी पार्टी और पंजाबियों को ऐसे व्यक्ति को देश के शीर्ष पद पर चुनने का गर्व है ।’’
1 comment