लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज अपने सरकारी आवास पर जनता की समस्याओं से अवगत हुए। प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र मुख्यमंत्री जी को दिए। मुख्यमंत्री जी ने जनता को उनकी शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जनपद देवरिया से आयीं सुश्री सुनीता ने मुख्यमंत्री से पेंशन दिलाने का आग्रह किया। चन्दौली से आये श्री श्याम सुन्दर ने अपनी माता के ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए आर्थिक सहायता का निवेदन किया। सन्तकबीर नगर से श्री सरकार पाण्डेय ने मृतक आश्रित के तौर पर नौकरी के लिए अनुरोध किया। बस्ती से आये श्री तुलाराम ने आवास के लिए मुख्यमंत्री जी से मांग की।
इनके अलावा, भी बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री जी से भेंट कर अपनी समस्याओं को बताया। उन्होंने सभी मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।