देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में ओ.एन.जी.सी. के सी.एम.डी. श्री शशी शंकर ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने ओएनजीसी द्वारा जनहित से संबंधित कार्यों में दिये जा रहे सहयोग की सराहना की। उन्होंने सीएसआर के तहत ओएनजीसी से राज्य के पाॅलिटेक्निकलो के लिये तकनीकि सहयोग के साथ ही गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक पैदल व घोडे-खच्चरों के लिये संपर्क मार्ग निर्माण में भी सहयोग की अपेक्षा की।
ओएनजीसी के सीएमडी श्री शंकर ने मुख्यमंत्री को ओएनजीसी द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने ओएनजीसी द्वारा संचालित महिला पाॅलिटेक्निक को राज्य सरकार के नियंत्रण में लिये जाने का भी अनुरोध किया।