देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में शारदा स्वर संगम मंच के प्रतिनिधियों ने शिष्टाचार भेंट की। शारदा स्वर संगम के संयोजक श्री नरेन्द्र रौथाण ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र को बताया कि मंच द्वारा 29 अक्टूबर 2017 से प्रत्येक रविवार प्रातः 9ः00 बजे से ‘‘आवाज सुनो पहाड़ो की’’ नाम से एक टेलेंट शो दूरदर्शन के डीडी इंडिया टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखण्ड की संस्कृति, परम्परा, पर्यटन व पलायन समेत पर्वतीय क्षेत्र की अनेक समस्याओं पर चर्चा के साथ राज्य के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों के साथ-साथ नगर-महानगरों से भी मूल प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय तथा अन्र्तराष्ट्रीय स्तर तक पहंुचाने हेतु प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शारदा स्वर संगम मंच को उनके प्रयासों हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर श्री के0सी0 पाण्डेय, संगीत निर्देशक श्री वीरेन्द्र नेगी राही उपस्थित थे।