लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में अन्तर्राज्यीय परिषद (इण्टर स्टेट काउन्सिल) की स्थायी समिति की 11वीं बैठक में शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने अन्तर्राज्यीय परिषद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए केन्द्र-राज्य सम्बन्धों को प्रभावी एवं मजबूत बनाने पर बल दिया। उन्होंने आन्तरिक सुरक्षा को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाने पर भी जोर दिया।
उत्तर प्रदेश का पक्ष रखते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केन्द्रीय संसाधनों में प्रदेश की भागीदारी तथा विकास योजनाओं राज्यों को भरपूर सहयोग प्रदान करना चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश में नई सरकार की प्राथमिकताओं तथा केन्द्रीय सरकार द्वारा उठाए गए बिन्दुओं पर सकारात्मक सहयोग एवं कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया।
बैठक में केन्द्रीय वित्त व रक्षा मंत्री श्री अरुण जेटली सहित अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री तथा उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव वित्त श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय, गृह सचिव श्री मणिप्रसाद मिश्रा तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर चर्चा की। साथ ही, कानून व्यवस्था की बेहतरी और शान्तिपूर्ण वातावरण के सम्बन्ध में भी विचार-विमर्श किया गया।
1 comment