उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जनपद उत्तरकाशी के दो दिवसीय भ्रमण पर जनपद मुख्यालय पंहुचे। मुख्यमंत्री ने अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में प्रतिभाग किया। पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि जनता ने जो विश्वास दिखाया है, उससे हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ठोस शुरूआत की है। भ्रष्टाचार के खिलाफ हर कार्यकर्ता को युद्व लड़ना है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन, कर चोरी आदि को रोककर राज्य की आय को बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बहुमंजिला पार्किंग निर्माण के लिए 6 करोड रूपये़, भटवाड़ी तहसील भवन के लिए 3 करोड रूपये़, रैथल मिनि स्टेडियम एवं पहंुच मार्ग के लिए 1 करोड़ 50 लाख रूपये की घोषणा की। उन्होंने यह भी बताया कि 4 करोड़ रूपये आपदा आकस्मिक मद तथा 10 लाख रूपये की धनराशि वनाग्नि सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी के निर्वतन में जनपद को जारी की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास विहीन हर परिवार को घर एवं शौचालय उपलब्ध कराना राज्य सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने वर्ष 2019 तक कोई भी अशिक्षित न रहे इसका संकल्प लिया है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने वहां उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।
इस मौके पर विधायक गंगोत्री श्री गोपाल रावत ने मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर उनका हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया के नेतृत्व में प्रदेश चैहमुखी विकास करेगा।