लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अधिकारियों को कल आंधी-तूफान से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हुई हानि का तत्काल आकलन कर प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्हांेने समस्त जिलाधिकारियों, मण्डलायुक्तों और राहत आयुक्त को निर्देशित किया है कि वे इस आपदा से हुई जनहानि तथा फसल और संपत्ति को हुए नुकसान का विवरण संकलित कर अविलम्ब राहत कार्य शुरू करें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रभाावित परिवारों को राहत उपलब्ध कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को राहत सम्बन्धी कार्यवाही की रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।