लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय ऊर्जा एवं कोयला राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल से शिष्टाचार भेंट की।
भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में विद्युत व्यवस्था में सुधार एवं उत्पादन तथा वितरण व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में अपेक्षित सहयोग के साथ ग्रामीण विद्युतीकरण तथा नवीन तकनीक उपलब्ध कराने पर भी बल दिया। उन्होंने प्रदेश के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बढ़ाने की कार्य योजना तथा रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया।
श्री पीयूष गोयल ने प्रदेश में ऊर्जा कार्यक्रमों को लागू करने तथा विभिन्न संचालित योजनाओं को पूरा करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री ने यू0पी0 सदन में केन्द्रीय वस्त्र मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी से भी शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान उन्होंने बुनकरों की समस्याओं के निराकरण, हथकरघा इकाईयों को बढ़ावा दिए जाने तथा दस्तकार कारीगरों के कल्याण एवं उत्थान के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया। दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने अलवर के सांसद श्री चंदनाथ योगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी भेेंट की।