लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किंग जाॅर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (के0जी0एम0यू0) के ट्राॅमा सेण्टर में आग लगने की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरन्त मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आग बुझाने व स्थिति को सामान्य करने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाए कि वहां पर किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी न फैले।
उन्होंने अधिकारियों को वहां पर भर्ती मरीजों की वैकल्पिक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने इस घटना को दुःखद बताते हुए मण्डलायुक्त लखनऊ को घटना की जांच कर 03 दिन में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इसके लिए दोषी व्यक्तियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए, जिससे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। साथ ही, इस प्रकार की घटना की भविष्य में पुनरावृत्ति न हो इसके लिए भी संस्तुतियां दी जाएं।