लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले राज्य के मूल निवासी श्रद्धालुओं को एक लाख रुपये का आर्थिक अनुदान दिये जाने की घोषणा की है। राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाला यह आर्थिक अनुदान अभी तक 50 हजार रुपये था, जिसे मुख्यमंत्री ने बढ़ाकर एक लाख रुपये किये जाने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले प्रदेश के श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों की परेशानियों व समस्याओं के दृष्टिगत, दिल्ली के आस-पास राज्य में किसी उपयुक्त स्थान पर कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण कराये जाने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि इस सम्बन्ध में शीघ्र ही प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। इस भवन के निर्माण से कैलाश मानसरोवर यात्रा पर आने जाने वाले प्रदेश के तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही, कैलाश मानसरोवर यात्रा को प्रोत्साहन भी मिलेगा।