लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होना चाहिए। उन्होंने अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं पर सख्त कार्यवाई करने के निर्देश दिए।
मिर्जापुर से आये श्री देवेश तिवारी ने जमीन कब्जे की जानकारी देते हुए उनसे मदद का अनुरोध किया, गाजीपुर के श्री श्याम नारायण ने कैंसर के सम्बन्ध में आर्थिक सहायता का अनुरोध किया, वहीं लखनऊ निवासी सुश्री रिचा ने उन्हें मिल रही धमकी की शिकायत की। हरदोई से आये श्री कुलदीप सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि आर0टी0ओ0 कार्यालय द्वारा उनकी गाड़ी सीज कर ली गई है। उन्होंने सभी मामलों में त्वरित कार्यवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने लखनऊ के सी0एम0ओ0 द्वारा फर्जी आयु प्रमाण पत्र देने के सम्बन्ध में शिकायत को गम्भीरता से लिया व तत्काल कार्यवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अन्य लोगों ने भी श्री योगी को अपनी दिक्कत से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सभी प्रकरणों को ध्यानपूर्वक सुना और इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।