24 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्यमंत्री ने जनपद चित्रकूट में ‘स्कूल चलो अभियान‘ के तहत रैली को रवाना किया

उत्तर प्रदेश

लखनऊउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद चित्रकूट के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन ग्राम पंचायत कसहाई में ‘स्कूल चलो अभियान‘ के तहत रैली को रवाना किया। तत्पचात् उन्होंने वर्ष 2016-17 में नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को अपने समक्ष गृह प्रवेश करवाया। उन्होंने लाभार्थियों के आवासों में निर्मित होने वाले शौचालयों का भी अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री जी ने विकास खण्ड कर्वी के ग्राम पंचायत कसहाई के प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्कूल चलो अभियान के तहत मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने ‘स्कूल चलो अभियान’ से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा का वातावरण बनाते हुए इससे अभिभावकों को जोड़ा जाए, ताकि स्कूलों में बच्चों का शत-प्रतिशत दाखिला सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि  विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा। उन्होंने शिक्षा विभाग के  अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बच्चों को जूता-मोजा, स्वेटर, किताब, यूनीफार्म इत्यादि का वितरण जनप्रतिनिधियों के सहयोग से समय से कराना सुनिश्चित कराएं।

योगी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को वर्ष 2022 तक मकान उपलब्ध करा दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को जनसहभागिता से चलाया जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन, निराश्रित विधवाओं, वृद्धजनों आदि को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल का संकट नहीं होना चाहिए। बरगढ़-मऊ पेयजल योजना से 95 गांव के लोगों को पानी की आपूर्ति की जायेगी। राज्य सरकार बुन्देलखण्ड को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने में काम कर रही है। अन्तर्राज्यीय सड़कों के लिए धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। सड़क बनने के उपरान्त यात्रियों को अच्छी सुविधा मिलेगी। बच्चों को ‘स्कूल चलो अभियान’ के साथ-साथ स्वच्छता के महत्व के बारे में बताना होगा, तभी बीमारियों से बचा जा सकता है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने पांच बच्चों का अन्न प्राशन तथा दो गर्भवती माताओं की गोद भरायी कार्यक्रम में भी शिरकत की। उन्होंने आशाओं को किट बैग, छात्र-छात्राओं को स्कूली बैग, निगरानी समिति को किट बैग, पशुपालकों को चारा किट बैग भी वितरित किए।

जनपद चित्रकूट भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी ने नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति कर्वी में स्थापित भारतीय खाद्य निगम, यू0पी0 स्टेट एग्रो गेहूं क्रय केन्द्र का भी निरीक्षण किया और किसानों को किए जा रहे भुगतान की जानकारी प्राप्त की। केन्द्र प्रभारी द्वारा मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि किसानों का भुगतान आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से प्रतिदिन किया जा रहा है। योगी जी ने निर्देश दिए कि किसानों को गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

इस अवसर पर सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह, समग्र ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 महेन्द्र सिंह, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री स्वतंत्रदेव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More