लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद झांसी के मेडिकल काॅलेज में एक युवक के कटे पैर के प्रकरण पर संवेदनशीलता एवं दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित युवक को 02 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। यह सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी जाएगी।
मुख्यमंत्री जी ने डाॅक्टरों व नर्साें की लापरवाही की इस घटना पर गम्भीर रुख अख्तियार करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा से इस घटना के सम्बन्ध में कृत कार्रवाई की विस्तृत आख्या दिनांक 12 मार्च, 2018 तक प्रस्तुत किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।