लखनऊ: 16 फरवरी, 2015, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जैव ईंधन से चलने वाली ग्रीन बस का आज निरीक्षण किया और इसके संचालन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के समक्ष एक प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। यह जानकारी आज यहां देते हुये राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि स्वीडन की एक कम्पनी द्वारा निर्मित यह बस जैर्व इंधन एथेनाॅल से चलती है।
प्रवक्ता ने बताया कि एथेनाॅल से चलने वाली इन बसों से प्रदूषण रहित उत्सर्जन होने के कारण पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता। राज्य सरकार प्रयोग के तौर पर इन ग्रीन बसों का संचालन प्रदेश के उन महानगरों में करने पर विचार कर रही है जहां नगर बस सेवा संचालित है। इसके तहत प्रारम्भिक स्तर पर ऐसे प्रत्येक महानगर में एक-एक ग्रीन बस के संचालन की योजना है।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि इन ग्रीन बसों के संचालन से पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रित करने में सहूलियत होगी तथा डीजल एवं पेट्रोल जैसे जीवाश्म ईंधनों की खपत में भी कमी आयेगी। प्रदेश में एथेनाॅल की पर्याप्त उपलब्धता होने के कारण इनके संचालन में कोई दिक्कत भी नहीं आयेगी।