लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भारत के पहले राष्ट्रपति डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद जी की जयन्ती के अवसर पर आज ग्लोब पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद जी ने भारतीय गणराज्य को नई दिशा देने में जो योगदान दिया है, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री श्री सुरेश खन्ना, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री आशुतोष टण्डन, महिला कल्याण मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री, राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री बृजेश पाठक, परिवार कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।