लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को उनके सरकारी आवास पर जनता ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जनता की समस्याओं से अवगत होते हुए मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसमस्याओं के निस्तारण में प्रभावी कार्रवाई करें।
मुख्यमंत्री को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए फैजाबाद से आयीं सुश्री मीनू देवी ने आरा मशीन के पुनर्संचालन हेतु निवेदन किया। लखनऊ निवासी सुश्री साजिदा ने अपने पति की असमायिक मृत्यु हो जाने के कारण पेंशन व बच्चों की मुफ्त शिक्षा का आग्रह किया। जनपद सम्भल के श्री गोपाल ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के मालिक उन्हें पल्लेदारी का भुगतान नहीं कर रहे हैं।
इनके अलावा भी बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं के बारे मंे बताया। मुख्यमंत्री ने सभी मामलों में त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा फरियादियों को दिया।
2 comments