लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी ने पूरे प्रदेश में गेहूं खरीद के लिए व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई कठिनाई न हो।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक गेहूं खरीद केन्द्र पर किसानों की सुविधा के लिए पेयजल व्यवस्था अन्य जनसुविधाएं इत्यादि सुनिश्चित की जाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने मुख्य सचिव को सभी जिलाधिकारियों को इस आशय के विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने के लिए निर्देशित किया है।
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलवाकर उनकी आर्थिक सम्पन्नता सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए सारे प्रयास करेगी।