लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 वीर बहादुर सिंह की पुण्य तिथि पर आज यहां वीर बहादुर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने पुस्तक ‘पूर्वांचल का मसीहा वीर बहादुर सिंह’ का विमोचन भी किया।
अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्व0 सिंह अपने संघर्षाें के द्वारा ही शून्य से शिखर तक पहुंचे थे। वे प्रदेश के विकास के लिए सतत् प्रत्यनशील रहे तथा इस दिशा में ठोस फैसले लेकर उन्होंने काफी कार्य किया। योगी जी कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए योजना बनाकर कार्य कर रही है। गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवानों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने पूर्वांचल का जिक्र करते हुए कहा कि वहां होने वाली अनेक बीमारियों का कारण गन्दगी है। स्वच्छता को अपनाकर इस पर नियंत्रण किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान सरकार औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है, जिससे नौजवानों के पलायन को रोका जा सके। उन्होने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में बेहतर बिजली व्यवस्था, गड्ढ़ा मुक्त सड़क बनाने के साथ ही, प्रदेश के अन्दर बेहतर वायु केनेक्टीविटी के लिए भी राज्य सरकार कृतसंकल्पित है।
इस अवसर पर औद्योगिक विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेश राणा, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह ओलख, श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री श्री मनोहर लाल मन्नु कोरी, वीर बहादुर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव श्री फतेह बहादुर सिंह सहित अन्य जनप्रतिधिगण उपस्थित थे।