लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने सरकारी आवास पर माघ मेला और आगामी प्रयाग कुम्भ मेला-2019 की तैयारियों के सम्बन्ध में अखाड़ा परिषद व इलाहाबाद प्रशासन के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए यह एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिस पर पूरे विश्व की निगाह रहती है। ऐसे में इसकी सभी तैयारियां समय से और पुख्ता ढंग से की जाएं, ताकि यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके। माघ मेला और आगामी प्रयाग कुम्भ मेला-2019 आस्था व पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि माघ मेला कुम्भ-2019 का पूर्वाभ्यास है। उन्होंने जिला प्रशासन को माघ मेले में सुरक्षा व श्रद्धालुओं की सुविधा के सभी जरूरी इंतजाम समय रहते किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुम्भ-2019 में श्रद्धालुओं की अच्छी सुविधाओं तथा इसके भव्य आयोजन के लिए ही प्रयागराज मेला प्राधिकरण, इलाहाबाद गठित किया गया है। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में भारत को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान मिली है। कुम्भ मेले ने संयुक्त राष्ट्र का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इसका उदाहरण यूनेस्को द्वारा ‘कुम्भ मेले’ को (मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर) की सूची में शामिल किया जाना है।
योगी जी ने अखाड़ा परिषद को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा प्रयाग कुम्भ की तैयारी पूरी संजीदगी एवं समयबद्धता के साथ की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले की सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा देश-विदेश से आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा।
1 comment