लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मूल्य समर्थन योजना में खरीदे गये गेहूं के सुरक्षित भण्डारण के सख्त निर्देश दिए हैं। इस निर्देश का प्रभावी क्रियान्वयन और अनुश्रवण सुनिश्चित कराने के लिए उन्होंने सम्बन्धित मण्डल के मण्डलायुक्त को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने कहा कि सभी मण्डलायुक्त अपने-अपने मण्डल में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से गेहूं का सुरक्षित भण्डारण सुनिश्चित कराएं।
गेहूं के सुरक्षित भण्डारण के सम्बन्ध में मण्डलायुक्तों को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप इस वर्ष मूल्य समर्थन योजना के तहत गत वर्षाें की अपेक्षा गेहूं की खरीद बहुत अधिक हो रही है। ऐसी स्थिति में गेहूं की बर्बादी रोकने के लिए इसका सुरक्षित भण्डारण भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि क्रय किए गए गेहूं को क्रय केन्द्रों से नियमित तौर पर खाद्य एवं रसद विभाग, राज्य भण्डारागार निगम तथा भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में पहुंचाते हुए, इसके सुरक्षित भण्डारण के समुचित प्रबन्ध किए जाएं। ज्ञातव्य है कि गेहूं की खरीद 15 जून, 2017 तक जारी रहेगी, इसलिए सुरक्षित भण्डारण की तत्काल व्यवस्था की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए सभी शासकीय गोदामों में गेहूं सहित अन्य खाद्यान्न के सुरक्षित एवं वैज्ञानिक भण्डारण पर भी अधिकारीगण विशेष ध्यान दें। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि यदि बारिश अथवा अन्य किसी कारण से गेहूं खराब हुआ तो इसके लिए दोषी कर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।