लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जी ने अपने शोक सन्देश में कहा कि श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल हमेशा पत्रकारिता के आदर्श मूल्यों के प्रति समर्पित रहे। वे यू0पी0 जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष थे और सदैव पत्रकारिता और पत्रकारों के हित के लिए संघर्ष करते रहे। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।