लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न जिलों के 109 जरूरतमंद लोगांे को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 01 करोड़ 36 लाख 29 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री जी द्वारा यह वित्तीय मदद किडनी, कैंसर, हृदय, ब्रेन ट्यूमर, सर्जरी, न्यूरो, पथरी, रीढ़ की हड्डी जैसे गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी है।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा किडनी रोग के इलाज हेतु जनपद इलाहाबाद के श्री बसन्त लाल, महराजगंज के श्री सत्यजीत, बदायूं की श्रीमती निशात, आजमगढ़ के श्री जितेन्द्र कुमार मौर्य, गोण्डा के श्री शब्बीर खान रायबरेली के श्री रानू गुप्ता, हरदोई के श्री गिरजा रमण तथा लखनऊ के श्री प्रांशु सिंह को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी।
इसी प्रकार, जनपद मिर्जापुर की सुश्री मधु कुमारी, बलरामपुर के श्री सम्पत, सुलतानपुर की श्रीमती संवारी देवी, जौनपुर के श्री पवन, बांदा की श्रीमती सुनैना देवी, रायबरेली के श्री राधुश्याम पटवा, सोनभद्र की श्रीमती श्रीदेवी, कौशाम्बी की श्रीमती पूनम सिंह, फिरोजाबाद के श्री पप्पू खां, मैनपुरी के श्री अलाउद्दीन मंसूरी, लखनऊ के श्री बैजनाथ सिंह सहित कई अन्य मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करायी गयी।
जनपद मिर्जापुर के श्री राजेश, पीलीभीत की श्रीमती जब्बी, फैजाबाद की श्रीमती चांदनी मिश्रा, श्रावस्ती के श्री इनायतउल्ला, बाराबंकी के श्री दिलीप कुमार, गोरखपुर के श्री रामनरेश गुप्ता, जौनपुर की श्रीमती आशा देवी, सहित अन्य लोगों को हृदय रोग के इलाज के लिए मदद उपलब्ध करायी गई।
जनपद फैजाबाद की श्रीमती लता दूबे, मिर्जापुर के श्री संजय, बांदा की श्रीमती रश्मि गुप्ता को ब्रेन ट्यूमर के इलाज तथा जौनपुर के श्री उमेश चन्द्र को बोन मेरो उपचार के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गई। इसके अलावा, जनपद कुशीनगर की श्रीमती पनवा देवी को रीढ़ की हड्डी के उपचार हेतु तथा जनपद रायबरेली के श्री अक्षय सोनी को हीमोफीलिया के इलाज हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई।