लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न जिलों के 37 जरूरतमंद लोगांे को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 41 लाख 09 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री जी द्वारा यह वित्तीय मदद किडनी, कैंसर, हृदय, ब्रेन ट्यूमर, लिवर, स्पाॅन्डीलाइटिस, आंख, यूरिन आदि गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी है।
मुख्यमंत्री जी द्वारा किडनी रोग के इलाज हेतु जनपद देवरिया के श्री मनीष कुमार चैहान, मिर्जापुर की कु0 सुधा, लखनऊ की श्रीमती सीमा श्रीवास्तव एवं श्रीमती मनोरमा गौतम सहित अन्य किडनी मरीजों को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी।
इसी प्रकार, जनपद फैजाबाद की श्रीमती शीला, मिर्जापुर की श्रीमती जूली, औरैया के श्री मनीराम, फिरोजाबाद के श्री मुस्तकीम, उन्नाव की श्रीमती शैरून्निशा सहित कई अन्य मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करायी गयी।
जनपद देवरिया की श्रीमती पूनम यादव को ब्रेन ट्यूमर के इलाज हेतु, देवरिया के श्री रामू, बलिया की श्रीमती नीता सिंह, आगरा के श्री नत्थीलाल को हृदय के उपचार के लिए, फिरोजाबाद के श्री देशबन्धु गुप्ता को आंख के इलाज हेतु, उन्नाव के श्री राजकुमार को यूरिन के इलाज हेतु, गोण्डा के श्री कैलाश नाथ को यूरोलाॅजी उपचार के लिए, गोण्डा की श्रीमती गीता देवी गुप्ता को स्पाॅन्डीलाइटिस के लिए, देवरिया के श्री प्रहलाद जायसवाल एवं श्रीमती मीना देवी को लिवर के उपचार हेतु मदद उपलब्ध करायी गई।