लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न जिलों के 126 जरूरतमंद लोगांे को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 01 करोड़ 51 लाख 61 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री जी द्वारा यह वित्तीय मदद कैंसर, किडनी, हृदय, न्यूरो, कूल्हे, रीढ़ की हड्डी, मस्तिष्क, लिवर, बे्रन टयूमर, हीमोफीलिया आदि गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी है।
मुख्यमंत्री जी द्वारा किडनी के इलाज हेतु जनपद जौनपुर की श्रीमती मुशैयदा, प्रतापगढ़ की श्रीमती पूनम, बाराबंकी के श्री सुनील कुमार, कानपुरनगर की श्रीमती कंचन अग्रवाल, औरैया के श्री रामजी शुक्ला सहित अनेक मरीजों को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी।
योगी जी द्वारा जनपद कुशीनगर की श्रीमती जमीला खातून, आजमगढ़ के श्री अनिल तिवारी, मिर्जापुर के श्री संदीप गुप्ता, चित्रकूट के श्री राधेश्याम तिवारी, मैनपुरी के श्री रघुवीर सहाय, रायबरेली के श्री विजय शंकर मिश्र, फिरोजाबाद की श्रीमती नसीम बेगम सहित कई अन्य मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करायी गयी।
इसी प्रकार, जनपद बलरामपुर के श्री सुरेश कुमार, गोरखपुर के मास्टर कमलेश कुमार, जौनपुर की कु0 उजाला, बाराबंकी के श्री आर्यप्रताप सिंह, श्रावस्ती के श्री मनीष कुमार सहित अन्य को हृदय के इलाज हेतु आर्थिक मदद उपलब्ध करायी गयी।
इसी प्रकार प्रतापगढ़ की श्रीमती सुमन देवी व वाराणसी की श्रीमती अमरावती देवी को न्यूरो उपचार हेतु, गोण्डा के श्री फरीद अहमद एवं बरेली के श्री मो0 असलम को कूल्हे के इलाज के लिए, बहराइच की श्रीमती शान्ती को रीढ़ की हड्डी के लिए, महराजगंज की श्रीमती रेनू तथा लखनऊ की श्रीमती भोली को बे्रन टयूमर के उपचार हेतु, उन्नाव के श्री बलवीर सिंह को लिवर के लिए, सीतापुर के श्री मो0 शाहबाज को हीमोफीलिया के इलाज हेतु आर्थिक मदद उपलब्ध करायी गयी।