लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न जिलों के 37 जरूरतमंद लोगांे को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 40 लाख 66 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री जी द्वारा यह वित्तीय मदद कैंसर, किडनी, हृदय, वाल्व, मस्तिष्क, एन्डोक्राइनोलाॅजी आदि के गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी है।
मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद महोबा के श्री केशव प्रसाद, जौनपुर के श्री संतोष यादव, झांसी के श्री प्रदीप तिवारी, लखीमपुर खीरी के श्री प्रियांशु राठौर सहित अनेक किडनी मरीजों को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी।
मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद आजमगढ़ के श्री देवेन्द्र नाथ मिश्र, महाराजगंज की श्रीमती राधिका देवी, जालौन के श्री राम सिंह, तथा सीतापुर की श्रीमती शीला देवी सहित कई अन्य मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करायी गयी।
इसी प्रकार, जनपद आजमगढ़ के श्री हरीराम एवं श्री छोटे लाल, गोण्डा के श्री गंगेश्वर व कु0 रीतू सहित अन्य को हृदय के इलाज हेतु आर्थिक मदद उपलब्ध करायी गयी।
इसी क्रम में लखीमपुर खीरी की श्रीमती प्रवेश कुमारी को हृदय वाल्व के उपचार हेतु, महाराजगंज की कु0 नेहा जायसवाल को एन्डोक्राइनोलाॅजी के उपचार हेतु आर्थिक मदद उपलब्ध करायी गयी।
2 comments