लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न जिलों के 36 जरूरतमंद लोगांे को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 57 लाख 02 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री जी द्वारा यह वित्तीय मदद किडनी, कैंसर, हृदय, ब्रेन ट्यूमर, कूल्हे, रीढ़ की हड्डी जैसे गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी है।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा किडनी रोग के इलाज हेतु जनपद कुशीनगर की श्रीमती संगीता, लखनऊ की श्रीमती प्रभा जैन तथा किडनी ट्रांसप्लाण्ट हेतु लखनऊ के श्री प्रदीप कुमार मौर्य को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी।
इसी प्रकार, जनपद इलाहाबाद के श्री शरद कुमार, कानपुर नगर की श्रीमती जीनत मशकूर, बलरामपुर की श्रीमती सोना देवी, वाराणसी की श्रीमती सुचित्रा सिंह, श्रीमती उर्मिला देवी, सोनभद्र की श्रीमती पूनामती, सीतापुर के मास्टर रूद्र मिश्रा, श्री रवीन्द्र कुमार गुप्ता सहित कई अन्य मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करायी गयी।
जनपद गाजीपुर के इलाहाबाद के श्री संजय, गोरखपुर के श्री रेहान, कुशीनगर के श्री धीरज प्रजापति सहित अन्य लोगों को हृदय रोग के इलाज के लिए मदद उपलब्ध करायी गई।
जनपद कानपुर नगर के श्री मनोज कुमार को ब्रेन ट्यूमर के इलाज तथा कानपुर नगर के ही मास्टर कान्हा मिश्रा को बोन मेरो ट्रांसप्लाण्ट के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गई। इसके अलावा, जनपद बलरामपुर के श्री तिलकराम को रीढ़ की हड्डी के उपचार हेतु तथा जनपद इटावा की श्रीमती मीरा देवी को कूल्हे के इलाज हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई।