लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न जिलों के 144 जरूरतमंद लोगांे को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 01 करोड़ 97 लाख 73 हजार 500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री जी द्वारा यह वित्तीय मदद किडनी, कैंसर, हृदय, ब्रेन ट्यूमर, कूल्हे व रीढ़ की हड्डी, लिवर, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो, मल्टीपल आॅर्गन, रेट्रोपेरिटोनियल फाइब्रोसी की सर्जरी आदि गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी है।
मुख्यमंत्री जी द्वारा किडनी रोग के इलाज हेतु जनपद बस्ती के श्री देवेन्द्र कुमार, बहराइच की श्रीमती शबाना खातून, फतेहपुर के श्री नरेन्द्र कुमार उत्तम, बस्ती के श्री अवनीश पाण्डेय, गोरखपुर के श्री अजय सिंह, मिर्जापुर की श्रीमती मंजूलता, बलिया की श्रीमती वन्दना पाण्डेय, वाराणसी के श्री सन्तोष कुमार सिंह, बलरामपुर के श्री मो0 आरिफ, कानपुर नगर की सुश्री सुप्रिया सिंह, उन्नाव की श्रीमती सुमनलता, लखनऊ की श्रीमती गीता सिंह, कु0 सीमा खान, कानपुर नगर की श्रीमती शाहजहां बेगम, सीतापुर की श्रीमती सविता राठौर सहित अन्य लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी।
इसी प्रकार, जनपद देवरिया के श्री जगरनाथ प्रसाद, बलिया की कु0 साक्षी सिंह, अम्बेडकरनगर के श्री राधेश्याम दूबे, बाराबंकी की श्रीमती सरिता वर्मा, वाराणसी की श्रीमती शीला देवी, जौनपुर की श्रीमती शबनम बानो, गोरखपुर की श्रीमती रम्भा देवी, मास्टर सत्यम, श्रीमती मालती देवी, मिर्जापुर के श्री अनिल यादव, फैजाबाद की श्रीमती प्रेमा, देवरिया की श्रीमती लकी देवी, फतेहपुर के मास्टर रंकित कुमार, कुशीनगर के श्री संतोष सिंह, गोरखपुर की श्रीमती कौशिल्या देवी, बलिया के श्री मो0 शफीक अहमद, वाराणसी के श्री सुरेश कुमार सिंह, बलरामपुर के श्री अब्दुल कादिर, बाराबंकी की श्रीमती राधारानी, फिरोजाबाद की श्रीमती राजकुमारी, लखनऊ के श्री वासिद, श्रीमती सुमन मौर्या, कानपुर नगर के श्री महफूज हुसैन सहित कई अन्य मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करायी गयी।
जनपद अम्बेडकरनगर के श्री रामजी, बाराबंकी के श्री रामशंकर जायसवाल, गोरखपुर की श्रीमती उषा देवी, श्रीमती सुशीला देवी, श्रीमती फूलगिलासी देवी, श्री सुखारी यादव, बलिया के श्री महंथ यादव, फैजाबाद के श्री राम केवल, गोरखपुर के श्री साबित अली, कु0 प्रिया, देवरिया के श्री शादाब अहमद, मुरादाबाद के श्री अमीन, उन्नाव के श्री सुरेश पाल, कन्नौज की श्रीमती उमा पाण्डेय तथा लखनऊ के श्री रामलखन सहित अन्य लोगों को हृदय रोग के इलाज के लिए मदद उपलब्ध करायी गई।
जनपद गोरखपुर के श्री सदानन्द को ब्रेन ट्यूमर के इलाज तथा बलिया की कु0 कृति, सोनभद्र के श्री देव कुमार को प्लास्टिक सर्जरी के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गई। इसके अलावा, जनपद देवरिया के श्री सुभाष प्रसाद, बलिया के श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह को रीढ़ की हड्डी के उपचार हेतु तथा जनपद बस्ती की श्रीमती सुधा पाण्डेय, देवरिया के श्री सचिन कुमार तिवारी, कुशीनगर के श्री जितेन्द्र को न्यूरो के इलाज के लिए तथा लखनऊ की श्रीमती आशा श्रीवास्तव को मल्टीपल आॅर्गन के इलाज हेतु, औरैया के श्री राजन को रेट्रोपेरिटोनियल फाइब्रोसी के उपचार हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई।
3 comments