लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को रक्षा बन्धन के पर्व पर राज्य के विभिन्न जनपदों की महिलाओं ने राखियां व बधाई पत्र प्रेषित किया था। जिस पर मुख्यमंत्री जी ने सभी महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पत्र के माध्यम से अपनी बधाई व शुभकामनाएं दीं।
अपने पत्र में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि रक्षा बन्धन प्यार, विश्वास और सौहार्द की भावना को उजागर व सुदृढ़ करने का पर्व है। यह त्योहार सिर्फ बहन की रक्षा करने का संकल्प नहीं, बल्कि उसकी सुख-समृद्धि की मंगल-कामना का भी प्रतीक है। रक्षा सूत्र का एक-एक धागा भाई-बहन के रिश्ते को मजबूती प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री जी को राखी भेजने वाली जनपद रायबरेली की कु0 अतिका वर्मा, मुरादाबाद की कु0 निधि, बरेली की कु0 मेहरून निशा, कानपुर नगर की श्रीमती उमा गुप्ता, सुश्री सुप्रिया सिंह व कु0 श्रति, लखीमपुर खीरी की कु0 रागिनी बाजपेई, सुश्री सुमन लता एवं श्रीमती रागिनी शुक्ला, आजमगढ़ की श्रीमती पूनम लता यादव, लखनऊ की कु0 पल्लवी मिश्रा, श्रीमती रीतू सिंह, श्रीमती आस्था, व कु0 आराधना रावत, पीलीभीत की श्रीमती विनीता देवी, हरदोई की कु0 अनी व श्रीमती नीतू सिंह, बाराबंकी की श्रीमती साधना व कु0 अनु, बिजनौर की श्रीमती कैसर जहाँ, हापुड़ की श्रीमती शर्मिला सिसौदिया, गोरखपुर की श्रीमती प्रमिला वर्मा व कु0 आराधना राय, कुशीनगर की सुश्री विमला, हाथरस की कु0 प्रीति चैधरी, सुल्तानपुर की कु0 नीतू सिंह तथा अम्बेडकर नगर की कु0 सविता देवी शामिल हैं।