लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर बड़ी संख्या में आए फरयादियों की समस्याएं सुनीं और उनकी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री को लोगों ने अपनी समस्याओं और परेशानियों से अवगत कराया और स्वयं अपने प्रार्थना पत्र उन्हें सौंपे। जनपद मुदाराबाद से आयीं सुश्री नूरजहां ने अपने तलाक के बारे में बताते हुए मदद की गुहार लगाई। लखनऊ निवासी सुश्री अनुष्का ने स्कूल फीस में छूट दिलाने का निवेदन किया, वहीं लखनऊ की ही दिव्यांग सुश्री कान्ती चैरसिया ने नौकरी के लिए अनुरोध किया। मैनपुरी से आए शिक्षामित्र श्री छविराम सिंह ने बताया कि उन्हें पिछले पांच साल से वेतन नहीं मिल रहा है। श्री योगी ने लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और सभी मामलों में प्रभावी व त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अनुपमा जैसवाल, सिंचाई राज्य मंत्री श्री बलदेव ओलख सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।