लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद वाराणसी के भ्रमण के दौरान चैकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कराकर इसका नामकरण सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका स्व0 गिरिजा देवी के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लिये प्रदेश सरकार धन मुहैया कराएगी।
यह जानकारी आज यहां देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने स्थानीय सर्किट हाउस में स्व0 गिरिजा देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी।
ज्ञातव्य है कि प्रख्यात गायिका गिरिजा देवी का कल कोलकाता में निधन हो गया था। वे 88 वर्ष की थीं। उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। वे ठुमरी, होरी, चैती, कजरी, झूला, दादरा और भजन गायिकी के लिए प्रसिद्ध थीं।