लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आज यहां बालू अड्डा में स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपनाना, उसे प्रोत्साहित करना और साफ-सफाई में सहयोग करना प्रत्येक नागरिक की सामाजिक जिम्मेदारी है। केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को जनान्दोलन बनाकर सफल बनाने के लिए वर्तमान राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। सभी की सहभागिता से हम स्वच्छ भारत मिशन को उत्तर प्रदेश में सफल बनाएंगे।
इस अवसर पर श्री योगी आदित्यनाथ ने बालू अड्डे स्थित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण भी किया और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को भी परखा।
मुख्यमंत्री ने भारत सरकार द्वारा जारी स्वच्छता अभियान के देशव्यापी सर्वे में लखनऊ का स्थान काफी नीचे होने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी होने के नाते लखनऊ को स्वच्छ बनाने के लिए ऐसे विशेष प्रयास करने जरूरी हैं ताकि यह महानगर अन्य शहरों के लिए एक उदाहरण बन सके। उन्होंने कार्यवाहक महापौर श्री सुरेश अवस्थी से यह अपेक्षा की कि प्रत्येक वाॅर्ड में नागरिकों को स्वच्छता अभियान से जोड़ा जाए। लोगों को इस बात के लिए भी जागरूक किया जाए कि वे सड़कों पर कूड़ा-करकट न फेंकें।
श्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कूड़ा निस्तारण में लापरवाही न बरती जाए और कूड़ा प्रबन्धन को बेहतर बनाया जाए। बरसात का मौसम प्रारम्भ होने से पहले नालों एवं नालियों की सिल्ट-सफाई का कार्य सम्पन्न करा लिया जाए ताकि बारिश होने पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सफाई हमारे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है। सफाई से जहां वातावरण अच्छा होता है, वहीं जनस्वास्थ्य पर भी इसका अनुकूल प्रभाव पड़ता है। स्वच्छता पर ध्यान देकर विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है।