लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आज विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने अपने पहले वेतन का 72 हजार रुपये का चेक सौंपा। उन्होंने यह चेक मुख्यमंत्री पीड़ित राहत कोष में जमा करने हेतु मुख्यमंत्री जी को आज यहां प्रदान किया।
मुख्यमंत्री जी ने श्री सिंह के इस सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि पीड़ितों की मदद का यह प्रयास श्री सिंह की संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अन्य जनप्रतिनिधि भी इससे प्रेरित होकर जरूरतमन्दों की सहायता के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में सहयोग प्रदान करेंगे।
6 comments