लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज नई दिल्ली में इण्डिया आइडियाज़ काॅन्क्लेव-2018 को संबोधित करते हुये कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत संवाद है और लोकतंत्र संवाद से ही चलता है। उन्होंने कहा कि सुशासन मेरे लिये तब से शुरू हुआ, जब केन्द्र में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार अस्तित्व में आयी। उन्होंने कहा कि यदि इच्छा शक्ति एवं दृढ़शक्ति हो तो कोई भी कार्य अधूरा नहीं रह जाता।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनने से पूर्व हर सप्ताह दंगे होते थे, महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं, संगठित अपराध अपनी चरम सीमा पर थे। सरकार बनने के बाद हमने सुनिश्चित किया कि बिना तुष्टीकरण एवं भेदभाव के सभी को सुरक्षा मिलेगी। परिणाम यह है कि डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ है। प्रदेश में संगठित अपराध अन्तिम सांसें ले रहा है और आने वाले वर्षों में समूल समाप्त हो जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में राजस्व से जुडे़ विवाद ज्यादा हैं, जिन्हें नवीन तकनीक के प्रयोग से जल्द ही निजात मिल सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सुशासन की पहली आधारशिला सुरक्षा ही बनेगी। पूर्ववर्ती सरकार में भ्रष्टाचार का उदाहरण पेश करते हुये उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बारे में बताया कि हमारी सरकार ने जहां 11 हजार 200 करोड़ रुपये का डी0पी0आर0 पेश किया, वहीं पर पूर्ववर्ती सरकार द्वारा 16 हजार 200 करोड़ रुपये का डी0पी0आर0 तैयार किया गया था। हमने 5 हजार करोड़ रुपये कम का डी0पी0आर0 तैयार कर यह भी तय किया है कि निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण हो जाये।
विकास की सफलताओं के बारे में मुख्यमंत्री जी ने बताया कि हमारी सरकार बनने से पूर्व 23 प्रतिशत परिवारांे के पास ही अपना शौचालय था, जबकि इसके विपरीत राष्ट्रीय औसत 66 प्रतिशत था। आज प्रदेश में 99 प्रतिशत परिवारों के पास शौचालय है, जबकि भारत का औसत 95 प्रतिशत ही है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने 72 लाख परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2019 तक सभी गांवों मजरों को विद्युतीकृत कर दिया जायेगा। आबकारी नीति में परिवर्तन कर राजस्व में दोगुना से अधिक वृद्धि प्राप्त की गयी है। नवीन नीति में विकास एवं समाज हित को दृष्टिगत रखते हुये राष्ट्रीय मार्ग, स्टेट हाइ-वे, विद्यालय, धार्मिक स्थल एवं चिकित्सालयों के इर्दगिर्द शराब की दुकानें नहीं खोलने का निर्णय लिया गया। किसानों की सुविधा एवं लाभ को दृष्टिगत रखकर सीधे गेहूं एवं धान की खरीद कर आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से सीधे उनके खाते में भुगतान किया गया है। किसानों को उत्पादन का उचित लाभ प्राप्त हो इसके लिये हमने छत्तीसगढ़ में भी अधिकारियों की टीम भेजी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल सकारात्मक परिवर्तन किये गये हैं, जिसके तहत 13 नये मेडिकल काॅलेजों का निर्माण किये जाने के साथ ही प्राथमिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं को पुस्तकें, यूनीफार्म, जूते और मोजे भी दिये जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना से प्रदेश के 1 करोड़ 18 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। अब धनाभाव में कोई भी मरीज इलाज से वंचित नहीं रहेगा। प्रदेश में 2 नये एम्स की स्थापना के साथ ही बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में एम्स के समान चिकित्सालय एवं के0जी0एम0यू0 में सैटेलाइट सेंटर भी बनाया जा रहा है।
काॅन्क्लेव में सवालों का जवाब देते हुये मुख्यमंत्री जी ने कहा कि दिसम्बर माह तक जेवर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिये भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो जायेगा और शीघ्र ही जेवर के साथ साथ कुशीनगर में हवाई अड्डे का निर्माण आरम्भ हो सकेगा। कानून-व्यवस्था पर किये गये सवालों का जवाब देते हुये उन्होंने कहा कि जहां तक सुरक्षा व्यवस्था का प्रश्न है प्रदेश में भारी निवेश इस बात का स्वयं गवाह है कि अब प्रदेश में किसी भी प्रकार का भय या डर नहीं है। एक साल के भीतर ही निवेशकांे का सम्मेलन एवं रोड शो का आयोजन किया, स्थिति यह है कि हमको बेहतर परिणाम प्राप्त हुये हैं। अयोध्या में दीपावली एवं मथुरा के बरसाना में होली भव्यता के साथ मनाई गयी। आगामी 6 नवम्बर को अयोध्या में पुनः दीपोत्सव का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया जायेगा, जिसमें सहभागी देश के तौर पर साउथ कोरिया के राष्ट्रपति आयेंगे। इसके अलावा उन्होंने विकास एवं कानून-व्यवस्था से जुड़े अन्य सवालों का बडी ही बेवाकी के साथ जवाब दिये।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री जयन्त सिन्हा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।