देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बसंत पंचमी के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होने सभी की खुशहाली व प्रगति की कामना करते हुए आशा व्यक्त की है कि बसंत ऋतु उत्तराखण्ड वासियों के जीवन में नई उमंग और उत्साह का संचार करेगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा विधि विधान से की जाती है। मां सरस्वती ज्ञान-विज्ञान, कला संगीत और शिल्प की देवी है। अज्ञानता के अंधकार को दूर करने के लिए और जीवन में नया उत्साह प्राप्त करने के लिए बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की उपासना पूरे देश में की जाती है। बसंत पंचमी का पर्व प्राकृतिक सौन्दर्य एवं नई ऊर्जा के संचार का संदेश देता है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए संकल्प लेने की अपील की है।