देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में ’मशरूम गर्ल’ सुश्री दिव्या रावत ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सुश्री दिव्या रावत द्वारा मशरूम व कीड़ा जड़ी उत्पादन क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के अधिक से अधिक युवा स्वरोजगार को अपनाएं तथा अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वरोजगार के द्वारा ही राज्य से पलायन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र कहा कि हमें स्थानीय संसाधनों व उत्पादों पर आधारित रोजगार के मॉडल विकसित करने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, कि योजनाओं के निर्माण के समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि इस योजना से कितने रोजगार के अवसर पैदा होंगे।