देहरादून: मुख्य अभियन्ता, बी.आर.ओ. ऋषिकेश, ब्रिगेडियर, श्री यू.सी. मेहता ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने ब्रिगेडियर श्री मेहता से बी.आर.ओ. के अधीन राज्य की सड़कों के विषय में चर्चा की। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को देखते हुए चारधाम यात्रा मार्गों को समय पर दुरूस्त होना आवश्यक है। इस पर ब्रिगेडियर श्री मेहता ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों की स्थिति काफी अच्छी है, उन्होंने आश्वासन दिया कि जहां-जहां समस्या है, यात्रा शुरू होने से पहले उन स्थानों में सड़को को दुरूस्त कर दिया जाएगा।
2 comments