लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने पर्वतारोही एवं आई0पी0एस0 अधिकारी सुश्री अपर्णा कुमार को अलास्का, अमेरिका स्थित माउण्ट डेनाली के आगामी पर्वतारोहण अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सुश्री अपर्णा की सराहना करते हुए कहा कि अपने संकल्प और लगन से उन्होंने 06 महाद्वीपों की पर्वत चोटियों पर तिरंगा फहराकर देश का नाम रोशन किया है। माउण्ट डेनाली के पर्वतारोहण अभियान में भी वे इसी प्रकार सफलता अर्जित करेंगी।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर डी0आई0जी0 (पी0ए0सी0) सुश्री अपर्णा कुमार से भेंट कर रहे थे। श्री योगी ने सुश्री अपर्णा कुमार को भारतीय ध्वज, उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पी0ए0सी0 के ध्वज भी प्रदान किए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह, प्रमुख सचिव गृह श्री देबाशीष पण्डा, प्रमुख सचिव सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी एवं पुलिस महानिदेशक श्री सुलखान सिंह भी उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि माउण्ट डेनाली के पर्वतारोहण के अपने आगामी लक्ष्य में सफल होने के बाद सुश्री अपर्णा कुमार विश्व के समस्त 07 महाद्वीपों की शिखर पर्वत चोटियों पर विजय हासिल करने वाली देश की प्रथम अधिकारी हो जाएंगी।