लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी शुक्रवार 23 फरवरी, 2018 को जनपद बिजनौर के ग्राम आलमपुर पहुंचकर दिवंगत विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह चैहान को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री जी स्व0 श्री चैहान के शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर सान्त्वना भी देंगे। यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
ज्ञातव्य है कि नूरपुर, जनपद बिजनौर के विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह चैहान की बुधवार को एक मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।