14 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्य सचिव ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकरियों के साथ जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियो को वीडियों कांफ्रेंसिंग से दिये निर्देश

मुख्य सचिव ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकरियों के साथ जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियो को वीडियों कांफ्रेंसिंग से दिये निर्देश
उत्तर प्रदेश

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर ने प्रदेश के समस्त आई0जी0, डी0आई0जी, मण्डलायुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि होली के पर्व को प्रदेश में विशेष सतर्कता बरतते हुये पूरी तरह घटना रहित सम्पन्न कराना उनकी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस की उपस्थिति जनता को अवश्य दिखनी चाहिए, जिसके लिये प्रदेश के समस्त जनपदों में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था शासन द्वारा करा दी गयी है। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर संवेदनशीलता को दृष्टिगत तैनात की जाने वाली पुलिस फोर्स को पूर्व से ही आवश्यक ब्रीफिंग सक्षम अधिकारी द्वारा अवश्य सुनिश्चित करा दी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जनपदों में तैनात यू0पी0-100 की गाड़ियों का भी बेहतर उपयोग शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सुनिश्चित किया जाये।

मुख्य सचिव आज प्रमुख सचिव गृह, श्री देबाशीष पण्डा एवं पुलिस महानिदेशक, श्री एस0 जावीद अहमद सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों, जोनल आईजी, रेंज डीआईजी, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों से कमाण्ड सेंटर एनेक्सी से वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि समय से शान्ति समितियों की बैठकें आयोजित कराने के साथ-साथ असमाजिक एवं शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध समय से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराने हेतु विशेष नजर रखी जाये। उन्होंने कहा कि पुलिस उप महानिरीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी सोशल मीडिया पर फैलाये जाने वाली अफवाहों पर विशेष ध्यान रखकर समय से आवश्यक कार्रवाई प्राथमिकता से सुनिश्चित करायें।

श्री भटनागर ने कहा है कि होली का त्यौहार पर संवेदनशीलता देखते हुये उसे शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिये अत्यंत गम्भीरता से कार्य करना है। रंग डालने को लेकर होने वाले छोटे-छाटे विवादों को समय से निपटाया जाये ताकि कोई भी विवाद बड़ा रूप न ले सके। मिश्रित आवादी के स्थानों पर पहले से ही सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये जाये। उन्होंने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जनपद के समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को बधाई देते हुये निर्देश दिये कि होली का पर्व भी शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में कोई कोर-कसर न रखी जाये।

मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारी अपने व्यवसायिक कौशल का प्रयोेग कर स्थिति पर सावधानी पूर्वक सतर्क नजर रखें एवं आवश्यकतानुसार कड़ी कार्यवाही कर त्यौहार को पूरी तरह शांतिपूर्वक एवं घटना रहित सम्पन्न करायें। उन्होने जबरन चंदा वसूली करने वालों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये है। सभी धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों, बाजार, माॅल व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध करते हुये विशेष चैकसी बरतने के लिये भी कहा गया है।

श्री भटनागर ने यह भी निर्देश दिये कि त्यौहार के दिन नागरिक सुविधाओं विशेषकर बिजली, पानी, सफाई आदि की व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जाये। किसी भी दुर्घटना अथवा आकस्मिकता से निपटने के लिये सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाये साथ ही अग्निशमन इकाईयों को भी तैयार रखा जाये। आग्नेयास्त्रों के प्रदर्शन आदि की घटनाओं की भी सख्ती से रोकथाम की जाये।

जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वह स्वयं उनके अधीनस्थ अधिकारी पहले से ही पूरे क्षेत्र का, विशेष कर संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित रखें। थाने के त्यौहार रजिस्टरों का अवलोकन कर उसमें दर्शायी गयी व्यवस्थाओं की जानकारी कर तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। विवाद वाले स्थानों का चिन्हांकन कर उसके यथा संभव निदान के प्रयास किये जाये तथा ऐसे स्थानों पर अतिरिक्त सर्तकता बरती जाये। रेलवे स्टेशन से शहर आने वाले रास्ते में भी चैकसी बरती जाये तथा अपराधिक एवं असमाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाये।

प्रमुख सचिव गृह श्री देबाशीष पण्डा ने कहा कि होली के त्यौहार के अवसर पर प्रदेश भर में साम्प्रदायिक सौहार्द, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश गृह विभाग द्वारा सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद, रेलवेज, समस्त पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र एवं समस्त जोनल पुलिस महानिरीक्षक आदि को दिये गये है। उन्होने कहा कि इस त्यौहार पर रंगयुक्त पानी फेंकना, कीचड़ आदि का इस्तेमाल करना, महिलाओं से इस बहाने छेड़खानी करना, विशेष वर्ग पर जानबूझकर रंग डालना, विवादित स्थानों पर होलिका दहन करना इत्यादि घटनाओ को सम्पादित किये जाने का प्रयास असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार से न होने दिया जाये ताकि साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जा सके।

पुलिस महानिदेशक ने कहा होलिका दहन से रंग पंचमी वाले दिन तक समस्त पुलिस कमियों को बावर्दी दुरूस्त रहते हुए निर्धारित डियूटी मुस्तैदी के साथ दी जाये। चलती रेलगाड़ियों में किसी प्रकार का उपद्रव न हो, इसके लिए विभिन्न एजेन्सियों के सहयोग से प्रभावी व्यवस्था की जाये। स्थानीय नागरिकों से समन्वय स्थापित करते हुए उनकी सहभागिता से होली के दौरान ट्रेनों में किसी भी प्रकार की घटनाएं न होने दी जाये।

श्री जावीद अहमद ने कहा कि दंगानिरोधक उपकरणों की गुणवत्ता एवं उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये तथा उन्हें महत्वपूर्ण स्थानों पर स्टाईकिंग रिजर्व के साथ व्यवस्थापित किया जाये। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी/परगनाधिकारी एवं थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से त्यौहार की तिथि से पहले ही सतर्क कर दिया जाये।

पुलिस प्रबंध करते समय वर्तमान परिदृष्य की संवेदनशीलता के दृष्टिगत परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षकों द्वारा अपने परिक्षेत्र से संबंधित विवादित स्थानों की अद्यावधिक सूची जनपदवार तैयार की जायेतथा जिले के जिलाधिकारी तथा जनपदीय पुलिस प्रभारी के साथ मौके का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। होली त्यौहार से संबंधित यदि कोई जुलूस या शोभायात्रा निकाली जाती है, तो उसकी जनपदवार सूचना संकलित कर त्यौहार से 02 दिन पूर्व तथा जोनल पुलिस महानिरीक्षकों द्वारा अपने जोन से संबंधित समस्त तैयारियों की समीक्षा करते हुए सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रकरणों से अधिकारियों को अवगत कराया जाये।

पुलिस महानिदेशक, श्री एस0 जावीद अहमद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिये कि गुण्डागर्दी, शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर सख्त से सख्त विधिक कार्यवाही की जाये और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलायी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि घटना होने पर सख्त कार्यवाही करने के बजाय ढुलमुल रवैया बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने अतिसंवेदनशील इलाको में सेक्टर वार पुलिस कर्मियों के नाम से ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये हैे ताकि गलती करने वालों को चिन्हित किया जा सके।

श्री अहमद ने सभी रेंज डीआईजी अपेक्षा की है कि वह नई उपलब्ध करायी गयी व्यवस्था के अनुसार सोशल मीडिया की खबरों पर नजर रखे तथा किसी भी प्रकार की भड़काऊ या आपत्तिजनक सामग्री आने पर समय पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करायें। उन्होने असामाजिक व शरारती तत्वों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए उनकी गतिविधियों से पूरी सख्ती से निपटने के लिए कहा है। अवैध शराब बनाने वालों की पूरी सख्ती से धड़ पकड़ कर उनकी गतिविधियो पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश दिये गये है।

वीडियो कांफ्रेंसिग में गृह सचिव, श्री कमल सक्सेना, सचिव, गृह श्री मणि प्रसाद मिश्रा, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था श्री दलजीत सिंह चैधरी, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना श्री आर0के0 चतुर्वेदी एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अमित किशोर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More