मुरादाबाद: श्री राजीव अग्रवाल निवासी रामगंगा बिहार इन्क्लेव 32 थाना सिविल लाइन के घर में घुसकर 5 अज्ञात बदमाशों द्वारा परिजनों को बंधक बनाकर घर में सोने के जेवर, 40-50 हजार रूपये, मोबाइल आदि लूट लिये गये थे । इस संबंध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 772/17 धारा 395 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 23-07-2017 को सायं थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मुठभेड़ के उपरांत चार बदमाशों को सिरडी सांई पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर दो मोटर साइकिलें, डकैती का 58 कि0ग्रा0 सोने चांदी के जेवरात, दो बैग व चार तमंचे 315 बोर, खोखा व जीवित कारतूस बरामद हुए। मुठभेड़ में बदमाश अब्दुल बहाव व सलमान उर्फ भूरा तथा उ0नि0 श्री नीरज शर्मा घायल हुए जिनका उपचार कराया गया। पूछताछ पर अभियुक्तों ने उक्त डकैती की घटना को कारित करना बताया। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अब्दुल बहाव निवासी मोहल्ला घोसीपुरा थाना कांठ जनपद मुरादाबाद ।
2-सलमान उर्फ भूरा निवासी चक्कर की मिलक थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद।
3-सतेन्द्र उर्फ लालू निवासी ग्राम नगला थाना कांठ जनपद मुरादाबाद ।
5-फैजान निवासी घोसीपुरा थाना कांठ जनपद मुरादाबाद ।
बरामदगी
1-चार तमंचे 315 बोर, खोखा व जीवित कारतूस
2-दो मोटर साइकिलें
3-डकैती का 58 कि0ग्रा0 सोने चांदी के जेवरात 4-दो बैग