17.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरे गिरफ्तार, लूटा गया तीन लाख रूपया बरामद

उत्तर प्रदेश

हापुड: दिनांक 19.06.2017 को समय 14ः05 बजे दोपहर में नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि तीन बदमाश हेलमेट लगाये शहर में बिजली घर से कैश छीन कर थाना हापुड देहात केे श्यामपुर ददायरा फाटक की तरफ से भागे हैं। सूचना पर पुलिस बल द्वारा चेकिंग के दौरान तीन बदमाश मोटर साईकिल आपचे नम्बर यूपी 37डी 6266 पर सवार आते दिखाई दिये जिन्हें पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों द्वारा अपनी मोटर साईकिल श्यामपुर ददायरा फाटक से दांयी तरफ कच्ची पगडंडी पर हो लिये। बदमाश पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए ग्राम ददायरा के जंगल में मोटर साईकिल छोडकर गन्ने के खेत में घुस गये। बदमाशों की फायरिंग के जबाब में बदमाशों को रोकने की नीयत से पुलिस बल ने भी फायर किये।

पुलिस द्वारा जनता के सहयोग से ईंख के खेत को घेरकर काॅंम्बिंग शुरू की गयी। बदमाशों ने अपने को घिरा देखकर अन्दर से फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर एसएचओ बाबूगढ, एसओ सिम्भावली तथा हाफिजपुर के द्वारा जबाबी फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर क्षेत्राधिकारी द्वारा भी जबाबी फायरिंग की गयी, जिसमें जनता के भरपूर सहयोग से दो बदमाशों को मौके पर मय काला बैग जिसमें कल बिजली घर से लूटी गयी सम्पत्ति धनराशि लगभग 03 लाख रूपये व मोटर साईकिल अपाचे मय असलहों के पकड लिये, जिनसे त्वरित पूछताछ पर थाना हापुड देहात में शराब के ठेके, गैस एजेन्सी व खडखडी में कुण्डल व मोटर साईकिल लूट का व थाना बाबूगढ, थाना भोजपुर, गाजियाबाद तथा बुलन्दशहर, मेरठ की लूटों का भी इकबाल किया गया। बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं। एक बदमाश भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राहुल पण्डित पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी मौहल्ला साठा थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
2-अतीक उर्फ इकबाल पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मौहल्ला गोरखी कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1- तीन लाख रूपये नगदी।
2- मोटर साईकिल अपाचे।
3- एक देशी पिस्टल ़30 बोर मय 01 खोखा कारतूस।
4- एक तमंचा ़315 बोर मय 01 खोखा कारतूस।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास
1-राहुल पण्डित पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी मौहल्ला साठा थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहरः-
1. मु0अ0सं0 142/12 धारा 356,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 153/12 धारा 356,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 224/12 धारा 356,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
4. मु0अ0सं0 135/12 धारा 356,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
5. मु0अ0सं0 293/14 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
6. मु0अ0सं0 350/17 धारा 307,34 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
7. मु0अ0सं0 351/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
8. मु0अ0सं0 172/17 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
9. मु0अ0सं0 118/17 धारा 392,342,506 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
10. मु0अ0सं0 220/17 धारा 392 भादवि थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
11. मु0अ0सं0 1525/15 धारा 364,396,201 भादवि थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद।
12. मु0अ0सं0 85/15 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद।
13. मु0अ0सं0 457/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद।

2-अतीक उर्फ इकबाल पुत्र अब्दुल रहमान नि0 मौ0 गोरखी कस्बा व थाना सि0बाद, बुलन्दशहरः-
1. मु0अ0सं0 142/12 धारा 356,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 153/12 धारा 356,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 224/12 धारा 356,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
4. मु0अ0सं0 135/12 धारा 356,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
5. मु0अ0सं0 293/14 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
6. मु0अ0सं0 350/17 धारा 307,34 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
7. मु0अ0सं0 351/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
8. मु0अ0सं0 172/17 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
9. मु0अ0सं0 118/17 धारा 392,342,506 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
10. मु0अ0सं0 220/17 धारा 392 भादवि थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
11. मु0अ0सं0 1525/15 धारा 364,396,201 भादवि थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद।
12. मु0अ0सं0 85/15 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद।
13. मु0अ0सं0 457/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More