प्रतापगढ़: थाना मान्धाता क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुबरनी व मदईपुर के मध्य बकुलाही नदी के पास गस्त कर रहे आरक्षियों के टांेकने पर महुआ के पेड़ के नीचे बैठे बदमाशों द्वारा जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया गया, जिसमें आरक्षी मोहन प्रसाद गोली लगने से घायल हो गया और बदमाश मौके से फरार हो गये। इस संबंध में थाना मान्धाता पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण प्रयास किये जा रहे हैं ।
दिनांकं 24.06.2017 को समय 02ः50 बजे को थाना मान्धाता पुलिस द्वारा ग्राम चंघईपुर के आगे नदी बकुलाही नदी पुलिया के पास आम के बाग में बदमाशों से मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर से खून बह रहा था जिसके दाहिने हाथ में 01 तमंचा 12 बोर जिसकी नाल खोल कर देखने पर चेम्बर में 01 खोखा कारतूस व पैंट की जेब से 02 जीवित कारतूस बरामद हुआ। बदमाश ने अपना नाम अनीस पुत्र जैनुद्दीन नि0 हरिहरपुर थाना मान्धाता प्रतापगढ़ बताया ।
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि ग्राम सुबरनी व मदईपुर के मध्य दोपहर के समय वह व उसके साथी आशिक अली उर्फ सनी पुत्र सौकत, नौशाद पुत्र आहिया खान निवासीगण ग्राम अकोढिया थाना मान्धाता प्रतापगढ़ व उसके गांव का ही आलम बकुलाही नदी के किनारे उक्त आरक्षियों पर हमले की घटना को कारित करना स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगायी गयी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अनीस पुत्र जैनुद्दीन निवासी हरिहरपुर थाना मानधाता प्रतापगढ़
बरामदगी
1. एक तमंचाख् 2. दो जीवित कारतूस व 01 खोखा कारतूस ।
3. एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा रंग लाल।
आपराधिक इतिहास
क्र0सं0 मु0अ0सं0/धारा थाना
01 मु0अ0सं0- 89/17 धारा 307 भादवि थाना मानधाता
02 मु0अ0सं0- 90/17 धारा 307 भादवि थाना मानधाता
03 मु0अ0सं0- 91/17 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना मानधाता