एटा: थाना पिलुआ पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर गाॅव के प्राइमरी स्कूल के पास से दो मोटर साइकिल सवार चार व्यक्तियों में से पुलिस मुठभेड़ के बाद 1 शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। अन्य तीन अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे व मौके से एक रिवाल्वर, एक रायफल 6 जीवित कारतूस व 2 खोखा कारतूस, ज्वैलरी कीमत करीब चार लाख रुपये तथा एक मोटर साइकिल बरामद की गयी।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने अन्य फरार साथियों के साथ योजना बनाकर आसपास के क्षेत्रों में चोरी की कई घटनाओं को किया जाना स्वीकार किया। अभियुक्त साधु ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद में मुस्तफा रोड पर दिनांक 14/15.05.2017 की रात्रि में एक मकान का ताला तोड़कर सोने के जेवर व नकदी, एक रिवाल्वर तथा एक रायफल चोरी करना तथा दिनांक 01/02.08.2017 की रात्रि में जनपद एटा के निधौली रोड पर श्रंृगार नगर के एक घर में छत के रास्ते घुसकर सोने चाॅदी के आभूषण व नकदी चोरी करना तथा दिनंाक 27/28.09.2017 की रात्रि में एटा शहर के द्वारिकापुरी मोहल्ले में एक घर से ताला तोड़कर सोने के जेवर व 20 हजार की नकदी चोरी करना तथा दिनांक 05.09.2017 को ग्राम भगीपुर के एक घर से सोने चाॅदी के जेवर व दिनांक 01.10.2017 की रात्रि में ग्राम मिलावली के एक घर से जेवर व कपड़े चोरी करना बताया। अभियुक्त को जेल भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पुलिस टीम को 5000 रुपये से पुरस्कृत किया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- साधु उर्फ सुदेश उर्फ सधुआ पुत्र जगदीश सिंह यादव निवासी ग्राम अहरमई थाना निधौलीकलाॅ एटा
बरामदगी
1. चोरी की 1 रिवाल्वर, 5 जीवित व 2 खोखा कारतूस 32 बोर।
2. चोरी की 1 रायफल, 1 जीवित व 1 खोखा कारतूस 315 बोर।
3. चार लाख रुपये कीमती सोने के 4 कगंन, एक मंगलसूत्र, तीन चैन, छः अंगूठी
4. 1 मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर सं-यूपी 82 वाई 5749
अभियुक्त साधु उर्फ सुदेश का आपराधिक इतिहास
1. मुअसं- 404/07 धारा 302, 201 भादवि थाना पिलुआ एटा।
2. मुअसं- 136/08 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना निधौलीकलाॅ एटा।
3. मुअंस- 451/09 धारा 307 भादवि पु0मु0 थाना पिलुआ एटा।
4. मुअसं- 453/09 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना पिलुआ एटा।
5. मुअसं- निल/09 धारा 41/102 सीआरपीसी 411 भादवि थाना पिलुआ एटा।
6. मुअसं- 73/09 धारा 364 भादवि थाना सहावर कासगंज।
7. मुअसं- 04/10 धारा 394 भादवि थाना मलावन एटा।
8. मुअसं- 547/9 धारा 147, 148, 149, 307, 504 भादवि थाना मिरहची एटा।
9. मुअसं- 748/10 धारा 395, 397, 412, भादवि थाना सिकन्दराराऊ हाथरस।
10. मुअसं- 70/17 धारा 110 जी थाना निधौलीकलाॅ एटा।
11. मुअसं- 111/16 धारा 147, 148, 149, 504, 506, 307 भादवि थाना निधौलीकलाॅ एटा।
12. मुअसं- 115/16 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना निधौलीकलाॅ एटा।