देहरादून: सीएम आवास स्थित जनता दर्शन हाॅल में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मूवी ‘‘थोडी-थोड़ी सी मनमानिया’’ का पोस्टर और ट्रेलर लांच किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तरखण्ड राज्य में फिल्म निर्माण के लिये अपार संभावनाएं है। राज्य का प्राकृतिक सौंदर्य स्वीट्जरलैण्ड जैसा है। उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने मूवी ‘‘थोडी-थोड़ी सी मनमानिया’’ को उत्तराखण्ड में मनोरंजन कर से मुक्त करने की बात कही।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, राज्यमंत्री(स्वतन्त्र प्रभार) डाॅ.धनसिंह रावत, विधायक श्री गणेश जोशी, फिल्म के नायक श्री अर्श, श्री अवधेश भट्ट आदि उपस्थित थे।