मुंबई: साउथ के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी का आज जन्मदिन है. अपनी दमदार एक्शन और परफॉरमेंस के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त 1955 को हुआ था. उनका असली नाम कोनिदेला शिव शंकर वरा प्रसाद है. उनके पिता एक कांस्टेबल थे. वह बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे. फिल्मों में एंट्री का फैसला लेने के बाद उन्होंने अपना नाम चिरंजीवी रख लिया.
90 के दशक में चिरंजीवी कुछ ऐसे अभिनेताओं में से एक हैं जो काफी महंगी फीस लेते थे. अपने फ़ीस के मामले में उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया था. चिरंजीवी ने पुनाधिरल्लू फिल्म के साथ अपने कॅरियर की शुरुआत की थी.
वह पहले ऐसे इंडियन एक्टर हैं जिनके नाम पर एक वेबसाइट बनाई गई थी. जिस पर उनकी फिल्मों को प्रमोट किया जाता था. इसके साथ ही वह पहले ऐसे साउथ के अभिनेता हैं जिन्हें ऑस्कर (1987) में शामिल होने के लिए बुलाया गया था.
फिल्मों के अलावा चिरंजीवी राजनीति में भी काफी एक्टिव हैं उन्होंने साल 2008 में राजनीति में प्रवेश किया. उनकी पार्टी का नाम प्रजा राज्यम था जो बाद में कांग्रेस में विलय हो गया. चिरंजीवी मंत्री भी रहे हैं.
चिरंजीवी के बेटे रामचरन तेजा भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं.