करण जौहर बॉलीवुड के सबसे अच्छे डायरेक्टर प्रोड्यूसर हैं. करण अब तक के अपने करियर में कई सुपरहिट फ़िल्में बना चुके हैं जिनमें ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी ख़ुशी कभी गम’, ‘दिलवाले’, और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी कई फ़िल्में शामिल है. करण डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के अलावा कुछ फिल्मों में अभिनय करते हुए भी नज़र आ चुके हैं. हाल ही में करण जौहर के बैनर की फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ के ट्रेलर लॉन्च हुआ है. इसी के दौरान करण ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं खुद को बहुत बड़ा फ्लॉप एक्टर मानता हूं.’
खुद को फ्लॉप एक्टर मानने के पीछे करण ने कारण दिया कि उन्होंने उनकी दो बड़ी फिल्मों यानी ‘बॉम्बे वेलवेट’ और ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में काम किया है और यही दोनों फ़िल्में सबसे बड़ी फ्लॉप रही हैं इसलिए उनका उनकी एक्टिंग से विश्वास उठ गया है. उनका मानना है कि किसी को भी उन्हें बतौर अभिनेता अपनी किसी भी फिल्म में नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा ‘मैं बहुत ही बड़ा फ्लॉप एक्टर हूं. मेरी कोई भी फिल्म नहीं चलती हैं.’
करण ने आगे कहा उन्होंने फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में एक छोटा सा किरदार निभाया था लेकिन वो फिल्म हिट रही थी इसलिए वो कैमियो वाले किरदार को अलग ही रखते हैं. फिल्म ‘शानदार’ में भी कैमियो रोल किया था जोकि वो दिलवाले दुल्हनियां में भी कर चुके है’, इसलिए वो सिर्फ इसी फिल्म का मानेंगे क्योंकि सिर्फ यही फिल्म हिट हुई थी.
फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ से माधुरी दीक्षित मराठी फिल्मों की पारी की शुरुआत कर रही हैं. इसी बीच करण जौहर से फिल्म ‘कलंक’ में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के बड़े पर्दे पर साथ नज़र आने के सवाल करने पर उन्होंने कहा, ‘यह बात करने के लिए यह सही समय नहीं है.’
हाल ही में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया, ‘वो कारगिल युद्ध के नायक विक्रम बत्रा पर फिल्म बनाने की तैयारी में है. उन्होंने यह भी बताया ‘फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नज़र आएंगे.’
Laughing Colours