मुंबई: सोनम कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से किया था जिसमें उनके ऑपोजिट रणबीर कपूर थे। इस फिल्म के बाद सोनम कपूर ने कभी भी संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं किया। हाल में हफिंगन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में सोनम कपूर ने काफी चौंकाने वाला बयान दिया ।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो संजय लीला भंसाली के साथ दुबारा काम करना चाहेंगी तो इस पर सोनम कपूर ने कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि मैं उनके टाइप की एक्टर हूं। ये सच है। मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी कि मैंने उनकी फिल्म से डेब्यू किया लेकिन मेरा मानना है कि मैं उनके टाइप की नहीं हूं। अगर उन्हें लगेगा कि मेरे लायक कुछ है तो वो मुझे जरुर कास्ट करेंगे।’
सोनम कपूर ने साथ ही ये भी कहा कि ‘मैंने कई अच्छे लोगों के साथ काम किया है। जैसे मेहरा सर, मैं उनके साथ जरुर फिर से काम करना चाहूंगी। कुछ लोगों के साथ आप अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं। ये समझना आसान होता है कि वो क्या चाहते हैं और वो भी जानते हैं मैं क्या कर सकती हूं।’
filmibeat