क्रिकेट के एतेहासिक लॉर्ड्स मैदान पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप के फाइनल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड टीम के हाथों 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया का पहला महिला विश्व कप जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। लेकिन जिस तरह से महिला भारतीय क्रिकेट टीम ने पूरे विश्व कप में बेहतरीन खेल दिखाया उससे उन्होंने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। विश्व कप में भारतीय टीम के फाइनल तक के सफर में अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने अहम भूमिका निभाई। महिला क्रिकेट पर बयान देते हुए झूलन ने कहा कि “भारतीय महिला टीम के अब तक के सफर को देखते हुए लग रहा है कि यह खेल को आगे ले जाने का बिल्कुल सही समय है।”
फाइनल मुकाबले के बाद झूलन ने लंदन में एएनएम समाचार चैनल से बात करते हुए कहा, “यह महिला क्रिकेट में निवेश करने का सही समय है।” उन्होंने कहा, “मैं यहां से महिला क्रिकेट में नया उदय देखती हूं। इस समय महिला क्रिकेट सही राह पर है और यहां से एक नए सफर की शुरुआत होगी।” झूलन ने कहा, “मैं मैच के बारे में बात नहीं करना चाहती। हमें चारों ओर से सराहाना मिल रही है, यह हमारे लिए अच्छा अहसास है। लेकिन अगर हम फाइनल जीत जाते तो बात अलग होती। हम जिस तरह से फाइनल हारे, उससे हम दुखी हैं। अगली बार हम अच्छा करने की कोशिश करेंगे। इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और सभी को अपने आप पर गर्व करना चाहिए।”
आपको बता दें इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश करते हुए झूलन ने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे जिसके कारण भारत ने इंग्लैंड टीम को 228 रनों पर सात विकेट पर ही सीमित कर दिया था। भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 219 के स्कोर पर सिमट गई। रोमांचक मोड़ पर पहुंचे मुकाबले में भारत ने अपने 6 विकेट सिर्फ 23 रनों पर गंवा दिए जिसके कारण टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
8 comments