मलयाली मॉडल, एक्ट्रेस और कवि गीलु जीसेफ ने पितृसत्ता को कड़ी चुनौती देते हुए एक मैगजीन के कवर पेज के लिए स्तनपान कराते हुए फोटोशूट कराया था। इस फोटोशूट की हर जगह तारीफ हुई थी लेकिन अब इसके खिलाफ एक वकील ने केस दर्ज कराया है। कोल्लम कोर्ट और केरल राज्य बाल अधिकार आयोग में वकील नोबल मैथ्यू ने शिकायत दर्ज कराई है।
फोटो को बताया महिला अस्मिता के खिलाफ
गीलु जोसेफ ने मलयाली गृहलक्ष्मी मैगजीन के लिए स्तनपान कराते हुए फोटोशूट कराया था। हाल ही में इसके कवर पेज को रिलीज भी किया गया था जिसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हुई थी। चारोंतरफ वाहवाही बटोर रहे इस कवर पेज के खिलाफ वकील नोबल मैथ्यू ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इसे स्त्री की अस्मिता के खिलाफ बताया। उन्होंने गीलु जोसेफ और गृहलक्ष्मी मैगजीन के खिलाफ कोल्लम सीजीएम कोर्ट में केस दर्ज कराया है।
16 मार्च को होगी केस में सुनवाई
नोबल मैथ्यू ने कहा कि सीजीएम कोल्लम में अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 3 और 4 के तहत ये केस दर्ज कराया गया है। इस कानून के अंतर्गत कोई भी किसी की निजता के अधिकार का हनन नहीं कर सकता। इस केस पर सुनवाई 16 मार्च को होगी। वकील द्वारा किए केस पर गृहलक्ष्मी की साथी पब्लिकेशन मातृभूमि के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर एमनी श्रेयम्स का कहना है कि ये सब चीप पब्लिसिटी के लिए किया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि अभी तक कंपनी को केस के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।
गीलु जोसेफ ने कुछ दिन पहले गृहलक्ष्मी मैगजीन के लिए स्तनपान कराते हुए फोटोशूट कराया था। भारत समेत दुनिया के कई देशों में सार्वजनिक स्तनपान को घृणा की नजरों से देखा जाता है लेकिन उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने कहा था कि वो इस प्रोजेक्ट के लिए फौरन राजी हो गई थीं। स्तनपान पर उन्होंने कहा, ‘इसका गलत मतलब निकाला जाना एक परेशानी है। आखिर इसमें क्या गलत है? क्या से खूबसूरत नहीं है? कौन सा भगवान बच्चे को स्तनपान कराने से आपसे नाराज होगा?’ (Oneindia)