मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार स्ट्राइकर रोमेलु लुकाकू बड़ी मुसीबत में फंसने वाले हैं। ब्राइटन टीम के डिफेंडर गाइतान बॉन्ग को किक मारने के कारण उनपर तीन मैचों का प्रतिबंध लग सकता है । अगर ऐसा हुआ तो ये न सिर्फ लुकाकू के लिए बल्कि यूनाइटेड के लिए नुकसान साबित हो सकता है । दरअसल, रविवार 10 दिसंबर को मैनचेस्टर यूनाइटेड का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी टीम मैनचेस्टर सिटी के साथ होना है । ऐसे में लुकाकू की गैर-मौजूदगी से टीम कमजोर पड़ सकती है ।
शनिवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मुकाबले में यूनाइटेड ने ब्राइटन को 1-0 से हराया था। मैच के दौरान लुकाकू ने जानबूझ कर बॉन्ग पर किक लगाने की कोशिश की। उनकी इस किक से ब्राइटन डिफेंडर को थोड़ी चोट भी आई थी। हालांकि, उस वक्त रेफरी ने इस घटना पर कोई एक्शन नहीं लिया। लेकिन, मैच के बाद जब वीडियो फुटेज पर गौर किया गया तो ये मामला खुलकर सामने आया है। खबरों के मुताबिक, अगर रेफरी नील स्वारब्रिक ये घटना अपनी मैच रिपोर्ट में शामिल नहीं करते हैं । तो FA फिर इस वीडियो फुटेज की मदद लेकर लुकाकू पर कारवाई करेगा।
वहीं, अगर रोमेलु लुकाकू इस मामले में दोषी पाए जाते हैं। उनपर तीन मैचों का प्रतिबंध लग सकता है। ऐसे में वह बुधवार को वॉटफोर्ड के खिलाफ होने वाले मुकाबला में नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद रेड डेविल्स को शनिवार को आर्सेनल के खिलाफ भी खेलना है। साथ ही 10 दिसंबर को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ होने वाले हाईवोल्टेज मैच में भी नदारद रह सकते हैं ।
आपको बता दें, बेल्जियम के कप्तान लुकाकू ने इस सीजन 20 मैचों में 12 गोल दागे हैं। लेकिन पिछले 10 मैचों में उनके नाम केवल एक ही गोल है। अगर लुकाकू सस्पेंड होते हैं तो होज़े मोरिन्हो स्ट्राइकर ज़्लाटान इब्राहिमोविच को उनकी जगह टीम में शामिल कर सकते हैं। मालूम हो, अभी हाल ही में चोट से उबरने के बाद इब्राहिमोविच ने सात महीनों बाद मैदान में वापसी की थी।